MISSION
CANCER FREE NATION

दिव्यजीवन संस्था पिछले 3 साल से निशुल्क Health Checkup Camp लगा रही हैं। इसमें मुख्य रूप से मुख के साथ पुरे शरीर का परीक्षण करते हैं। दिव्यजीवन संस्था ने अब तक 156 निशुल्क HEALTH CAMP किए हैं जिसमें 15000 से ज़्यादा लोगों की जाँच हुई हैं। दिव्यजीवन संस्था द्वारा लगाए गए शिविरों में कई लोगों को तम्बाकू के लगातार सेवन की वजह से OSMF DISEASE ( मुँह का कम खुलना ) के बारे में बताया। इस बीमारी का समय रहते इलाज ना कराने पर ओर तम्बाकू ना छोड़ने पर कैन्सर जैसी ख़तरनाक बीमारी भी हो सकती हैं यह भी बताया जाता हैं। संस्था द्वारा अब तक 195 OSMF मरीज़ों ( मुँह का कम खुलने की बीमारी जिसका समय रहते इलाज ला कराने पर कैन्सर होने की सम्भावना होती हैं) का इलाज निशुल्क हो चुका हैं। कैन्सर पीड़ित व्यक्तियों का इलाज भी दिव्यजीवन संस्था द्वारा कराया गया है। संस्था निरंतर कैन्सर पीड़ितों की मदद कर रही है।






DOCTORS TEAM


